जयपुर। विराटनगर क्षेत्र के खातोलाई गांव में एक विवाह रस्म के दौरान पास स्थित बिजली का ट्रांसफॉर्मर फटने के दौरान झुलसी एक बच्ची की कल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या बढकर उन्नीस हो गयी है। सवाई मान सिंह अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि आठ वर्षीय शालू ने उपचार दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में झुलसे चार लोगों का उपचार चल रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों हुए इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि 14 अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान
मृत्यु हुई है।