न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाइम पर्सन ऑफ द ईयर 2016 की रेस में जबरदस्त जीत दर्ज की है। ऑनलाइन रीडर्स पोल को पीएम नरेन्द्र मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अमरीकी चुनाव में जीते डोनाल्ड ट्रम्प जैसे अंतरराष्ट्रीय नेताओं को हराकर जीता है। इस जीत की औपचारिक घोषणा 7 दिसंबर को की जाएगी। दावेदारों में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन भी शामिल थे, लेकिन आखिरकार जीत प्रधानमंत्री मोदी को ही मिली। यह लगातार चौथा साल है, जब टाइम मैगजीन के पर्सन ऑफ द ईयर के दावेदारों की सूची में नरेंद्र मोदी को शुमार किया गया था। अमरीकी मैगजीन हर साल अच्छे या खराब कारणों से सुर्खियों में रहने वाले व्यक्ति की तस्वीर अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित करती है। पिछले साल टाइम ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया गया था। टाइम मैगजीन के संपादक हर साल दुनिया के नेताओं, राष्ट्राध्यक्षों, प्रदर्शनकारियों, अंतरिक्ष यात्रियों, पॉप संगीत के दिग्गजों के अलावा अच्छे या बुरे कारणों से चर्चा में रहे शख्स के नामों के लिए ऑनलाइन वोटिंग करवाते हैं। टाइम मैगजीन ने साल 2016 के उन क्षणों का भी विश्लेषण किया है, जब दावेदार सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। मोदी ने 16 अक्टूबर को गोवा में हुए ब्रिक्स देशों के सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान को आतंकवाद का पोषक देश कहा था। इस दौरान मोदी सबसे ज्यादा चर्चा में रहे।

LEAVE A REPLY