Officials who lean towards RSS in Goa cadre should not be included: Naik

पणजी। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के गोवा के लिये अलग आईएएस कैडर का प्रयास करने के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शांताराम नाइक ने इस बात की शंका जताई है कि आरएसएस के प्रति झुकाव रखने वाले अधिकारियों को इसमें शामिल किया जा सकता है। पर्रिकर ने गोवा के लिये अलग आईएएस कैडर की मांग को लेकर दिल्ली में नेताओं से पिछले सप्ताह मुलाकात की थी। राज्य फिलहाल अरूणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित क्षेत्र :एजीएमयूटी: कैडर के तहत है। राज्य के लिये अलग कैडर के कदम का स्वागत करते हुए नाइक ने यहां जारी एक वक्तव्य में कहा, गोवा सरकार की ओर से गोवा कैडर में आरएसएस के प्रति झुकाव रखने वाले अधिकारियों को शामिल करने का ‘‘कोई भी जानबूझकर या शरारतपूर्ण’’ प्रयास नहीं किया जाना चाहिये।

LEAVE A REPLY