द हेग : रियो ओलंपिक 2016 के रजत पदक विजेता नीदरलैंड के साइकिलिस्ट जेले वान गोरकोम सड़क दुर्घटना में दिमाग में चोट लगने के कारण कोमा में चले गए हैं । गोरकोम को अर्नहेम के पास नेशनल स्पोटर्स सेंटर में अभ्यास के दौरान चोट लगी ।
रायल डच साइकिलिंग यूनियन की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया ,‘‘उस हादसे के बाद गोरकोम को अस्पताल ले जाया गया । उसकी पसली टूट गई और चेहरे पर फ्रेक्चर हो गया । दिमाग और लीवर में चोट लगी थी । उसे फिलहाल कोमा में रखा गया है ।’’