– जार राजस्थान ने उठाई थी मांग, कांग्रेस ने घोषणा पत्र में की थी शामिल
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसरण में राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना के अंतर्गत प्रदेश के 60 वरिष्ठ पत्रकारगण को सम्मान योजना की राशि स्वीकृत कर दी गई है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के ऎसे वरिष्ठ पत्रकार को 5000 रुपये मासिक सम्मान राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण लॉकडाउन की स्थिति में पत्रकारगण को सेवाओं का सम्मान देने के लिए तत्काल सम्मान राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए थे. गौरतलब है कि जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) ने राजस्थान विधानसभा के चुनाव से पहले राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मान राशि फिर से शुरु करवाने, पत्रकार सुरक्षा कानून समेत अन्य मांगो को लेकर मांगपत्र सौंपा था। कांग्रेस व भाजपा ने पत्रकारों की इन मांगों को अपने मांग पत्र में शामिल किया था।
प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जार राजस्थान के मांग पत्र को पहली केबिनेट में ही शामिल करते हुए इसे लागू करने की मंजूरी दी। आज मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्थान केकरीब साठ वरिष्ठ पत्रकारों को पांच हजार रुपये की सम्मान राशि जारी हुई। पत्रकार सुरक्षा कानून, वेबसाइट को विज्ञापन मान्यता देने के नियम अंतिम चरण में है। राज्य सरकार की इस पहल का जार राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा और प्रदेश महासचिव संजय कुमार सैनी, एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव पंकज सोनी ने स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है।