पणजी। आम आदमी पार्टी (आप) ने गोवा में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर आरोप लगाया है कि वह निर्वाचन अधिकारियों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनके रिश्वत वाले बयान के संबंध में केस दर्ज करने के लिये दबाव डाल रही है। पिछले साल हुये गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी रिश्वत वाली टिप्पणी के लिये दर्ज की गई शिकायत पर मापुसा में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) ने केजरीवाल को नोटिस जारी किया है। केजरीवाल आप के संयोजक भी हैं। इस मामले में अगली सुनवाई आठ फरवरी को है। केजरीवाल के खिलाफ यहां से करीब नौ किलोमीटर दूर मापुसा कस्बे में स्थानीय निर्वाचन आयोग अधिकारियों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी।
गोवा के आप संयोजक एल्विस गोम्स ने संवाददाताओं को बताया कि निर्वाचन अधिकारियों ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के दबाव में केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।उन्होंने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने इस संदर्भ में अपने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया था।गोम्स ने कहा, ‘‘हमनें (आप ने) इस निर्देश के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दायर की है, जिस पर अभी सुनवाई हो रही है।’’ इस मामले में अगली सुनवाई 26 फरवरी को होनी है।