On the third day, there was a ruckus in the assembly: Congress MLA, sitting on the dharna for the debt forgiveness
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में बुधवार को तीसरे दिन भी हंगामा रहा। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही धरने पर बैठे कांग्रेस विधायकों ने किसानों की कर्जा माफी की मांग उठाने लगे और वैल तक आ गए। वे मंगलवार सुबह से ही धरने पर बैठ हुए हैं। सम्पूर्ण कर्जामाफी की मांग कर रहे हैं और मांग नहीं माने जाने तक अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा भी कर दी है। पीसीसी चीफ सचिन पायलट भी बुधवार सुबह धरने पर बैठे कांग्रेस सदस्यों से मिलने पहुंचे। आज भी कार्यवाही शुरु होते ही प्रश्नकाल हंगामा की भेंट चढ़ गया।
कांग्रेस सदस्य रामधुनी करते हुए कर्जामाफी की मांग करने लगे। हालांकि इस दौराना आसन ने शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन वे नहीं मानें। निर्दलीय हनुमान बेनीवाल, भाजपा विधायक घनश्याम तिवाड़ी, बसपा विधायक मनोज न्यांगली आदि भी किसानों की इस मांग को लेकर वैल में आए। आज भी कांग्रेस सदस्य धरने पर रहे। उधर, सदन में पहुंचे पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा कि जब तक कर्जा माफी की मांग नहीं मानी जाएगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सदन के बाहर भी कांग्रेस आंदोलन शुरु करेगी। यहीं नहीं कांग्रेस भाजपा सरकार के उस विवादित काले कानून को रद्द करवाने तक आंदोलन जारी रखेगी, जब तक भ्रष्ट लोकसेवकों के समर्थन में लाए गए इस कानून को पूर्णतया रद्द नहीं किया जाएगा। कांग्रेस इस बिल को हाईकोर्ट में चुनौती देगी।

LEAVE A REPLY