– एक साल बाद सीबीआई ने उस कमरे को खोला जहां मिली थी लाश
प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की मौत के एक साल पूरे हो गए हैं। महंत की मौत कैसे हुई थी अभी तक इसकी असलियत सामने नहीं आई है। गुरुवार को सीबीआई की टीम मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंची है। जिस कमरे में महंत की लाश मिली थी उस कमरे में सीबीआई ने जांच की। सूत्रों के अनुसार, महंत के कमरे से एक करोड़ रुपए कैश और लाखों के आभूषण मिले हैं। सुबह 11:30 बजे से सीबीआई उनके कमरे में डेरा डाले हुए है। सीबीआई के जांच अधिकारी एडिशनल एसपी केएस नेगी और सीबीआई इंस्पेक्टर की मौजूदगी में कमरे को खाेला गया है। मठ प्रयागराज के एसपी सिटी, सीओ चतुर्थ, एसीएम चतुर्थ समेत कई थानों की फोर्स और मजिस्ट्रेट मठ में मौजूद हैं। बाघंबरी मठ के मौजूदा महंत बलवीर गिरि ने कमरा खुलवाने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। बलवीर गिरि ने कोर्ट से अपील की थी कि मठ में पहली मंजिल के उस कमरे को खोलने की अनुमति दी जाए। जिसमें महंत नरेंद्र गिरि रहते थे। इसके बाद सीबीआई आज बाघंबरी मठ पहुंची है। गुरुवार को सुबह 11:30 बजे से शाम तक सीबीआई एक-एक बारीकियों को देख रही है। प्रत्येक सामान जो भी कमरे में हैं सबकी वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। हालांकि इस संबंध में सीबीआई के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत करने से मना कर दिया है। महंत नरेंद्र गिरि के लाश उनके कमरे में ही एक साल पहले संदिग्ध अवस्था में मिली थी। हाई प्रोफाइल नाम होने के नाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम लगाई थी। महंत के शिष्य रहे आनंद गिरि एक साल से जेल में ही हैं। वह कई बार कोर्ट में जमानत के लिए याचिका भी दाखिल कर चुके हैं लेकिन कोर्ट से उन्हें जमानत नहीं मिली।

LEAVE A REPLY