– अब अहमदाबाद में होगा
जयपुर. जयपुर में 9 फरवरी को होने वाला भारत-वेस्टइंडीज का वनडे मैच कैंसिल हो गया है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को 8 साल बाद वनडे इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिली था। यह मैच अब अहमदाबाद में खेला जाएगा। बीसीसीआई की टूर एंड फिक्सर कमेटी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद यह फैसला लिया है। दरअसल, देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद बीसीसीआई ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के मुकाबले सिर्फ दो शहरों में कराने का फैसला लिया है। ऐसे में अब वेस्टइंडीज और भारतीय टीम के 3 वनडे और 3 टी-20 मैच अहमदाबाद और कोलकाता में ही कराने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। जबकि इससे पहले ये मुकाबले देश के 6 अलग-अलग शहरों जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, कटक, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में होने थे।

– राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में मायूसी
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने 9 फरवरी को प्रस्तावित वनडे मैच की तैयारियां शुरू कर दी थी। सवाई मानसिंह स्टेडियम की आउट फील्ड और पिच के साथ स्टैंड और पवेलियन को दुरुस्त कराया जा रहा था। लेकिन आखिरी वक्त में बीसीसीआई के फैसले के बाद अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों में भी मायूसी छा गई है। इससे पहले साल 2013 में जयपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हुआ था। जबकि पिछले साल 17 नवंबर को जयपुर में टी-20 मैच खेला गया था।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की टूर एंड फिक्सर कमेटी के पदाधिकारियों के अनुसार कोरोना के कारण अभी 6 अलग-अलग शहरों में मैच आयोजित कराना संभव नहीं हो पाएगा। इसलिए बोर्ड दो स्टेडियम पर फोकस करना चाह रहा है। इससे खिलाड़ियों, मैच ऑफिशियल्स और ब्रॉडकास्टिंग क्रू को ज्यादा मूव न करना पड़ा।

LEAVE A REPLY