जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में स्थित नाहरगढ़ की पहाड़ी से एक कार बेकाबू होकर डेढ सौ फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं तीन लोग अन्य घायल हो गए। सभी मध्यप्रदेश से घूमने के लिए राजस्थान आए थे। पहले खाटू श्याम मंदिर गए। फिर नाहरगढ़ घूमने पहुंचे थे। मामले की जांच पडताल सडक दुर्घटना थाना उत्तर कर रहा है। दुर्घटना थाना उत्तर एएसआई माधो सिंह ने बताया छह अक्टूबर को मध्यप्रदेश के रहने वाले चार दोस्त सुदीप, अभिषेक, अजुल और प्रतीक साथ में कार से खाटू श्याम मंदिर घूमने आए थे। मंदिर दर्शन करने के बाद जयपुर नाहरगढ़ घूमने पहुंचे। जहां देर रात कार से वापस नीचे उतर रहे थे। इस दौरान टी पॉइंट पर कार बेकाबू हो गई और डेढ सौ फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची और मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जहां टीम ने चारों को कार से बाहर निकालकर एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान मध्यप्रदेश के मुरैना के रहने वाले सुदीप कुमार गुप्ता (40) की मौत हो गई। वहीं गंभीर घायल अभिषेक का इलाज जारी है। अंजुल और प्रतीक के मामूली चोट आई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर सुदीप का शव परिजनों को सौंप दिया। एएसआई माधो सिंह ने बताया लौटते समय अनुज जैन कार चला रहा था और सुदीप कुमार कार के पीछे वाली सीट पर बैठा था। इस दौरान कार का संतुलन खराब हुआ। कार खाई में जा गिरी,जिससे सुदीप कुमार गुप्ता की मौत हो गई। मृतक सुदीप कुमार गुप्ता के भाई सुमित गुप्ता ने ब्रह्मपुरी थाने में कार चला रहे अनुज जैन के खिलाफ शिकायत दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।

LEAVE A REPLY