जयपुर। भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी देश के विभिन्न राज्यों का दौरा कर जनता को भाजपा सरकार के झूठें वादों एवं दावों की वास्तविकता से अवगत करवा रहे है। इसी कड़ी में राहुल गाँधी आज राजस्थान पहुँचे जहाँ उन्होंने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बारां के राजकीय महाविद्यालय में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। राहुल गाँधी ने भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार का नोटबंदी का फैसला देश की आर्थिक ताला बंदी है। जो कैशलेस की मुहिम भाजपा सरकार ने शुरू की है उससे भारत की जनता का सारा पैसा 50 कंपनियों के हाथ में चला जायेगा। उसी के साथ नोटबंदी से भारत के हुनर पर भी सीधा हमला हुआ है। कांग्रेस पार्टी भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करना चाहती है और यदि एनडीए सरकार इसके लिए कोई भी कदम उठाती है, तो कांग्रेस पार्टी उसका समर्थन करेगी। लेकिन प्रधानमंत्री ने जो नोटबंदी का फैसला लिया है, यह ना तो भ्रष्टाचार के खिलाफ है और ना ही कालेधन के खिलाफ है, बल्कि यह फैसला गरीबो, किसानों एवं पीडि़त आम जनता के खिलाफ है। भाजपा सरकार को केन्द्र में लगभग ढाई साल हो गए है, वही राजस्थान में भी सरकार ने अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे कर लिए है। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं दिखाई, उसी तरह प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की सरकार ने भी किसानों के लिए कोई काम प्रदेश में नहीं किये है। उन्होंने कहा कि किसानों की कोई बड़ी ख्वाहिश नहीं होती। उनकी सिर्फ तीन ही मांग होती है—उनका कर्जा माफ हो, बिजली दरे कम हो एवं उनकी फसल का उन्हें सही दाम मिले। लेकिन आज देश में हालात ऐसे है कि किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया है। गरीबों, किसानों एवं दलितों के प्रति इस सरकार का आचरण कभी सही नहीं रहा। आदिवासी इलाकों में उनसे जल, जंगल एवं जमीन छीनी जा रही है और यदि कोई इसकी खिलाफत करता है तो उन्हें गोली मार दी जाती है। राहुल गाँधी ने कहा कि मजदूर वर्ग को प्रोत्साहन देने को बजाए प्रधानमंत्री उनका यह कहकर मजाक उड़ाते है कि वह गड्डा खोदते है। लेकिन मैं उन्हें बता दूँ कि हमारे देश के मजदूर सिर्फ गड्डा ही नहीं खोदते, बल्कि यह वो वर्ग है जो देश का निर्माण करता है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश को दो भागों में बाँट दिया है और राजे जी ने भी राजस्थान में यही किया है। भाजपा सरकार ने पूँजीपतियों को किसानों की जमीन देने के लिए गत् यूपीए सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल को तीन बार संशोधित करने का कुप्रयास किया था जो कांग्रेस के दबाव में लागू नहीं हो पाया।
कालेधन के मामले में गाँधी ने कहा कि सारा कैश कालाधन नहीं है एवं सारा कालाधन कैश में नहीं है। देश की 99 प्रतिशत जनता के पास जो धन है वह उनके खून-पसीने की कमाई है, जो अपने भविष्य के लिए बचत की जाती है उसे कालाधन कहना जनता का अपमान है। उन्होंने कहा कि जो एक प्रतिशत लोग कालाधन रखते है, वह कैश में नहीं, बल्कि रीयल एस्टेट में, सोने में एवं अपने स्विस बैंक एकाउंट्स में रखते है। राहुल ने याद दिलाया कि किस तरह मोदी जी ने स्विस बैंक से कालाधन लाकर जनता के खातों में 15-15 लाख रुपये जमा करवाने की बात कही थी, लेकिन आज सत्ता में आने के बाद उन्होंने स्विस बैंक अकाउंटधारकों को छोडक़र देश की भोली-भाली जनता को निशाना बनाया है।
उन्होंने कहा कि सरकार का एक ही मकसद है, गरीबो का पैसा खींचो और 50 परिवारों को सींचो। राहुल गांधी ने जनता से आह्वान किया है कि अब वक्त आ गया है कि सरकार के इस कुशासन के विरुद्ध हमें एक जुट होकर लडऩा है।
सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि इस माह भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे किये है और इन तीन वर्षों में प्रदेश की जो दुर्गति हुई है, वह बेहद चिंताजनक है। जो विश्वास जनता ने भाजपा पर दिखाया था उसे तोडऩे में भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। बड़े-बड़े वादे करके भाजपा सरकार ने भोली भाली जनता को ना सिर्फ गुमराह किया, बल्कि प्रदेश में विकास को भी एकदम ठप्प कर दिया है। जनता को सहूलियत पहुँचाने के काम करना तो दूर, इस सरकार ने जनता को उन सभी सेवाओं से भी वंचित कर दिया जो कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में जनहित में प्रारम्भ किए थे। आज प्रदेश में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो गए है, वहीं गाँव ढाणियों में बच्चे शिक्षा से वंचित है। युवाओं से 15 लाख नौकरियों का वादा करने के बावजूद आज प्रदेश का युवा बेरोजगार है।
पायलट ने राहुल गांधी को अवगत करवाया की किस तरह राजस्थान भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है। खान आवंटन घोटाला इसका सबसे बड़ा उदहारण जिसमे कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार का पर्दाफाश कर इस फैसले को निरस्त करने पर मजबूर किया। पीपीपी मोड़ एवं निजीकरण के नाम पर जो भ्रष्टाचार यह सरकार करने की कोशिश कर रही है, वह भी जग जाहिर है। जनता ने अपना मन बना लिया है, और 22 महीनो बाद होने वालों चुनावो में कांग्रेस पार्टी एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार जनता से मिले जनादेश का दुरुपयोग आमजन के खिलाफ कर रही है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को बंद कर जनहित से समझौता किया गया है। भाजपा के राज में विकास पूरी तरह से ठप्प है। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं व बेरोजगारों के साथ वादाखिलाफी कर उन्हें मरने के लिए मजबूर कर दिया है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने स्वागत भाषण देते हुए लाखों की संख्या में मौजूद जनता का आभार व्यक्त किया।
–राहुल गांधी के आगमन पर हाड़ौती हुई कांग्रेसमयी