जयपुर। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश में पांच साल के बाद एक भी व्यक्ति अशिक्षित नहीं रहेगा। अशिक्षा को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। जावड़ेकर शनिवार को जयपुर में दो दिवसीय फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। राजस्थान के शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित फेस्टिवल में देश-विदेश के नामी शिक्षाविद्, शिक्षण संस्थाओं के प्रधान और एजुकेशन मंत्री हिस्सा ले रहे हैं। जावड़ेकर ने कहा कि देश के बच्चों के पास डिग्री तो है, लेकिन स्किल नहीं है। बच्चों को स्किल एजुकेशन दिलाना जरुरी है। केन्द्र सरकार इसके लिए कई कार्यक्रम भी चला रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के जरिए हर कोई ऊंचा मुकाम हासिल कर सकता है।
वहीं समाज और देश तरक्की कर सकता है, जो शिक्षित हो। फेस्टिवल में यूएई के शिक्षा मंत्री शेख नाहयान मुबारक ने कहा कि भारत के लोग शिक्षा के लिए कमिटेड हैं। भारत के युवाओं की दुनियाभर में धाक है। अमरीका, यूरोप और अरब कंट्री में कुशल भारतीय कामगारों और शिक्षित वर्ग की काफी डिमांड रहती है, वे ना केवल अपने कार्य के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं, बल्कि मेहनती और ईमानदार भी है। समारोह में सीएम वसुंधरा राजे ने ज्ञान संकल्प पोर्टल का शुभारंभ करते हुए कहा कि राजस्थान की धरा अपनी मेहमानवाजी और उत्सवों के लिए जानी जाती है। पहली बार शिक्षा का महाउत्सव कर रही है, ताकि शिक्षा का प्रचार-प्रसार हो सके।