जयपुर। लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन हो रहा है। जयपुर में कांग्रेस ने विरोध में अनूठा प्रदर्शन किया। महंगाई और पेट्रोल पदार्थों की कीमतों के विरोध में खूनी हस्ताक्षर अभियान चलाया। खून से एक लाख हस्ताक्षर करवाए जाएंगे और इसे राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। सांगानेर स्थित फंव्वारा सर्किल, बस स्टेण्ड के पास खून से हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम संयोजक एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव पंडित सुरेश मिश्रा के नेतृत्व में यह अभियान शुरु किया। इससे पहले केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। फिर हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसमें लोगों ने खून से महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर किए। मिश्रा का कहना है कि पैट्रोल-डीजल की बेतहाशा वृद्वि से आमजन परेशान है और अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है।
क्योंकि पैट्रोल-डीजल के दाम बढने से महंगाई आसमान छू गई हैं। जयपुर में आज पैट्रोल का रेट 78.92 प्रति लीटर और डीजल का 71.92 लीटर हो गया है। ये देश के इतिहास का अब तक का सबसे मंहगा पैट्रोल-डीजल रेट है जो आम जनता को भुगतना पड रहा है। पैट्रोल का मूल रेट रुपए 37 है और डीजल का रुपए 40 है इसके उपरे के सारे पैसे टैक्स और कमिशन के है । हम कब तक सहन करेगें इस लिये खून से हस्ताक्षर कर इसका विरोध करेगें। मिश्रा ने बताया कि यह अभियान 15 दिन चलेगा। जिसमें विभिन्न स्थानों पर अभियान से जुडे कार्यकर्ता आमजन से हस्ताक्षर करायेगें।