Opp Yadav, doordharsan, Rajasthan, awarded, Lumba, International Media Award
Opp Yadav, doordharsan, Rajasthan, awarded, Lumba, International Media Award

जयपुर। दूरदर्शन से जुड़े राजस्थान के ओ पी यादव को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में महिलाओं से जुडे सामाजिक सरकारो को लेकर भारत के उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के मुख्य आतिथ्य में आयोजित एक अतंर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में केन्द्रीय विधि, न्याय एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशकंर प्रसाद एवं ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की पत्नी शैरी ब्लेयर और ब्रिटेन की पार्लियामेंट के सांसद एवं हाउस ऑफ लार्डस के सदस्य लॉर्ड राज लुम्बा ने ह्ललुम्बा इंटरनेशलन मीडिया अवार्डह्व से सम्मानित किया।

समारोह में यादव को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । यादव को यह पुरुस्कार दक्षिण एशिया में पालियामेंट प्रेस के जरिए सामाजिक सरोकारों आगे बढ़ाने और समाज में हाशिये की जिन्दगी जी रही गरीब, विधवा और परित्यक्ता महिलाओं के अधिकारों के लिए जागरुकता लाने में सहयोग के लिए दिया गया है।इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन्हे बधाई देते हुए कहा कि समाज मे हाशिये की जिन्दगी जी रही महिलाओं के कल्याण और विकास के लिए आप शलाघनीय काम कर रहे है,ये पूरस्कार आपकी मानवीय संवेदनाओं का परिचायक है।

समारोह में ओपी यादव ने बताया कि दक्षिण एशियाई देशों में भारत एक उभरता हुआ प्रगतिशील राष्ट्र है। ऎसे में भारतीय नागरिक होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि समाज में हाशिये की जिन्दगी जी रही महिलाओं का कल्याण और विकास हो। यादव ने कहा कि हम पत्रकारिता एवं पार्लियामेंट प्रेस ऑफ साउथ एशिया के जरिए दक्षिण एशियाई देशों में महिलाओं को सशक्तीकरण और विकास के लिए आगे भी काम करते रहेंगे।

लूम्बा फाउंडेशन की अध्यक्ष और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लयेर की पत्नी शैरी ब्लेयर एवं पार्लियामेंट प्रेस ऑफ साउथ एशिया द्वारा संयक्त रुप से आयोजित इस समारोह में ब्रिटेन के भारत स्थित राजदूत डोमिनी एस्क्यूथ केसीएमजी, नेपाल,बांग्लादेश,मालदीव, श्रीलंका, और भूटान के प्रतिनिधियों के अलावा यूनाइटेड नेशन के भारत स्थित कार्यालय के अधिकारी, ब्रिटेन के जानेमाने उदयोगपति श्री सुसन गरहम टोबेल, लायन्स कल्ब इंटरनेशन के गौरव गुप्ता, दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त आलोक कुमार, नाड फाउंडेशन की निदेशक निशि ऋृसह, इडियन डायस्पोरा क्लब के फाउंडर रजत कपूर, लुम्बा फाउडेशन के अटल कुमार पलटा, हेमन्त कुमार, पवन कुमार,अल्का जहान सहित कई विशिष्ठ व्यक्ति मौजूद थे।

LEAVE A REPLY