अजमेर। पण्डित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर बालिका कौशल विकास शिविर का आयोजक महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल अनिता भदेल के सानिध्य में किये जा रहा शिविर 12 से 20 जून को तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे ऑल सेंट बालिका विद्यालय भवन रामगंज थाने के सामने तारागढ़ रोड पर आयोजित किया जायेगा।
आयोजक व महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने बताया कि शिविर का उद्घाटन समारोह कल सोमवार 12 जून को सांय 4 बजे ऑल सेंट स्कूल रामगंज थाने के पास तारागढ़ रोड़ आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य महिला आयोग महाराष्ट्र अध्यक्ष विजया राहटकर रहेंगी। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद व राजस्थान सरकार किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवरलाल जाट करेगें। जबकि विशिष्ट अतिथि अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा एवं श्री नगर निगम महापौर धर्मेन्द्र गहलोत रहेगें।प्रशिक्षण शिविर में प्रातः 8ः15 बजे से 9ः15 बजे तक अल्पाहार, 9ः30 बजे से 11 बजे प्रथम सत्र, 11 बजे से 12ः30 बजे तक द्वितीय सत्र, 12ः30 बजे से 1ः30 बजे तक भोजन, 1ः30 बजे से 3 बजे तक तृतीय सत्र व 3 बजे से 4ः30 बजे तक चतुर्थ सत्र के साथ 4ः30 बजे से सरकार की योजनाओं व अन्य बालिकाओं के सुरक्षा हेतु जानकारियां दी जायेगी। बालिकाओं के लिये नाश्ता व दोपहर के भोजन की व्यवस्था शिविर में ही रहेगी।