जयपुर। विधानसभा चुनाव में नोटा भी प्रचार-प्रसार करेगा। जयपुर में नोटा कार्यालय खोला गया है। सर्व समाज संघर्ष समिति के बैनर तले बगरु विधानसभा क्षेत्र में इसका कार्यालय खोला गया है। सुप्रीम कोर्ट के एसटी-एससी एक्ट में दिए गए आदेश को निष्प्रभावी बनाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से लाए गए एसटी-एससी संशोधित एक्ट का यह समिति शुरुआत से विरोध कर रही है।
इस एक्ट को वापस लेने के लिए समिति एक साल से आंदोलनरत है। इस एक्ट के विरोध में समिति ने नोटा कार्यालय खोला है। नोटा के माध्यम से उस प्रत्याशी को वोट नहीं दिया जाएगा, जो आपकी पसंद का ना हो। समिति के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट अनिल चतुर्वेदी ने इस कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यालय दूसरे विधानसभाओं में भी खोले जाएंगे। एसटी-एससी एक्ट के समर्थक राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों को सबक सिखाने के लिए समिति ने नोटा कार्यालय खोला है।