जयपुर। भाजपा की जयपुर, सीकर, झुंझुनूं समेत अन्य जिलों की सीटों पर रायशुमारी के दौरान कई विधायकों व मंत्रियों के खिलाफ नाराजगी भी देखी गई। आमेर के के.के.रॉयल डेज होटल में हुए फीडबैक कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में दावेदार दावेदारी जताने पहुंचे तो बहुत से वर्तमान विधायकों व दावेदारों के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे।
चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर खंडेला के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग आए। वे हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिनमें लिखा हुआ था कि बंशीधर हटाओ खंडेला बचाओ। वे बंशीधर के खिलाफ आरोप लगा रहे थे कि पांच साल के राज में भ्रष्टाचार को पनपाया गया है। तबादलों में पैसे लिए गए। विकास कार्यों में कमीशनखोरी की गई। विरोध में आए लोग दिनभर होटल के बाहर खंडेला के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए थे। इसी तरह चाकसू, बगरु, जमवारामगढ़ सीट के विधायकों के विरोध में भी स्थानीय कार्यकर्ता व लोग पहुंचे और इन्हें टिकट दिए जाने का विरोध जताया।