Opposition should set a joint candidate against BJP in elections: Shourie

मुंबई। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण शौरी ने आज कहा कि विपक्षी दलों को चुनावों में भाजपा को हराने के लिए उसके खिलाफ एक संयुक्त उम्मीदवार उतारकर केवल दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला बनाने पर सर्वसम्मति से फैसला करना चाहिए। उन्होंने यहां कहा, ह्यह्यजैसा कि इस्लामी चरमपंथ में होता है, अगर कोई प्रवचन दे रहा है तो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन जब वे हथियार उठाकर जमीन कब्जा लेते हुए हैं तो यह असल समस्या बन जाती है। आपको उन्हें सैन्य तरीके से हराना होगा। शौरी ने एक परिचर्चा में कहा, इसलिए लोकतंत्र में भी, इस तरह के बलों की हार चुनावी सुधार के जरिये होनी चाहिए। विपक्ष तथा अन्य के नेताओं को एक संकल्प लेना चाहिए कि भाजपा के उम्मीदवार के खिलाफ केवल एक उम्मीदवार।

LEAVE A REPLY