नयी दिल्ली : कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा आव्रजन जांच कराने वाले पासपोर्ट धारकों को भगवा-नारंगी रंग के पासपोर्ट देने संबंधी निर्णय पर हमला करते हुये कहा कि भाजपा पर ‘‘भगवा’’ का जुनून सवार है और उसका यह कदम ‘‘भेदभाव’’ को बढ़ावा देने वाला है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया। जिसमें कहा गया कि भाजपा सरकार के इस निर्णय से प्रवासी श्रमिकों के खिलाफ “वर्गवाद’’ को बढ़ावा मिल सकता है।
इस वीडियो में दिखाया गया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भगवा रंग के कपड़े, बैनर और झंडे लिये रैलियां कर रहे हैं। कांग्रेस ने लिखा, ‘‘अलग-अलग भारतीय वर्ग के लिये भिन्न रंग के पासपोर्ट भेदभाव दिखाते हैं।’’ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘‘ओरेंजइजदन्यूब्लू’’ के नाम से एक अभियान भी चलाया है।