order-of-rs-4023-crore-for-larsen-toubro-manufacturing-unit
नयी दिल्ली: लार्सन एण्ड टुब्रो (L & T) की निर्माण कार्य करने वाली इकाई को विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों से 4,023 करोड़ रुपये के आर्डर मिले हैं।
इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की इस कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है, ‘‘लार्सन एण्ड टुब्रो की निर्माण इकाई ने 4,023 करोड़ रुपये के आर्डर हासिल करने में सफलता हासिल की है।’’ एल एण्ड टी ने कहा है कि उसकी नागारिक क्षेत्र में भारी ढांचागत कारोबार करने वाली इकाई को 1,906 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है जबकि उसके भवन एवं कारखाने बनाने वाली इकाई को 830 करोड़ रुपये का आर्डर प्राप्त हुआ है।
समूह के पानी एवं दूषित प्रवाह शोधन व्यावसाय में लगी इकाई को 788 करोड़ रुपये और बिजली पारेषण एवं वितरण व्यावसाय वाली इकाई को 342 करोड़ रुपये के आर्डर मिले हैं। कंपनी की स्मार्ट दुनिया के लिये दूरसंचार व्यासाय करने वाली इकाई ने 157 करोड़ रुपये के आर्डर प्राप्त करने में सफलता पाई है।

LEAVE A REPLY