जयपुर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अब भामाशाह कार्ड जरूरी होगा। इससे पहले राज्य शिक्षा विभाग ने आधार कार्ड की अनिवार्यता लागू की थी। विद्यार्थियों को अब किसी भी योजना का लाभ भामाशाह नंबर होने पर ही मिल सकेगा। इसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी संस्था प्रमुखों को आदेश जारी कर दिए हैं।
जिसमें विद्यार्थियों को भामाशाह नंबर संबंधित पोर्टल पर अपलोड करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इससे हर विद्यार्थी के डाटा की जांच सुचारू रूप से हो सकेगी। इस तरह आधार नंबर और भामाशाह नंबर से विद्यार्थियों का सारा रिकॉर्ड उपलब्ध रहने से अन्य योजनाओं में फर्जी नामांकन और मिड-डे मील आदि में गड़बड़ी जैसी घटनाओं पर लगाम कस सकेगी।