security deposit
To achieve the dream of smart grids in India, 50 million smart meters

जयपुर। दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्र्तगत जयपुर डिस्काॅम क्षेत्र के विद्युतीकृत ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू बिजली कनेक्शन देने के लिए रविवार 1 अप्रैल को शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों का आयोजन प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक किया जाएगा। निगम द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार रविवार 1 अप्रैल, 2018 को जयपुर डिस्कॉम के 12 जिला क्षेत्रों में स्थित ग्राम पंचायत मुख्यालय/अटल सेवा केन्द्रों पर 106 शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

शिविरों में बी.पी.एल. परिवारों को निःशुल्क एवं अन्य आवासों को घरेलू बिजली कनेक्षन जारी करने के साथ ही खराब मीटरों को बदलने की व्यवस्था भी गई है। जयपुर डिस्कॉम में झालावाड़ जिले में 11, कोटा में 4, बूंदी में 6, दौसा में 6, सवाई माधोपुर में 5, भरतपुर में 11, बांरा में 2,टोंक में 7, अलवर जिले में 21, करौली में 6, धौलपुर में 4 व जयपुर जिलावृत में 23 शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY