जयपुर। इंटरनेशनल कलर्ड जेमस्टोन एसोसिएशन (आईसीए) कांग्रेस 2017 के 17 वें संस्करण का आयोजन 21 से 24 अक्टूबर को होटल फेयरमोंट में किया जायेगा। इस द्विवार्षिक आयोजन में 25 देशों से 275 से अधिक सदस्य भाग लेंगे, जिसमें लगभग 75 भारतीय ज्वैलरर्स भी शामिल हैं। आईसीए कांग्रेस के स्टीयरिंग कमिटि के अध्यक्ष, राजीव जैन ने आज यह जानकारी दी। जैन ने आगे बताया कि कांग्रेस में जैम इंडस्ट्री के लीडर्स एवं विशेषज्ञ, विश्वस्तरीय ब्रांड्स और डिजाइनर्स अपने प्रजेंटेशन देंगे। इसके अतिरिक्त आयोजन के दौरान अनेक ऐसे विशेष इवेंट होंगे जो इसे एक अनूठा और यादगार अनुभव बनाएंगे। इस कांग्रेस में भारत और विदेश से आये 35 से अधिक वक्ता जैमस्टोन माइनिंग, जैमस्टोन मैन्यूफेक्चरिंग, मार्केटिंग, डिजाइन एवं ट्रेंड्स, एथिक्स, ब्लॉगिंग, लेबोरेटरी से संबंधित सत्रों में भाग लेंगे। यह एक वैश्विक आयोजन है जिसमें बिजनिस सैषन्स, स्पीकर सैशन्स और प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
इन सत्रों में जयपुर से भी 3 वक्ता शामिल होंगे, जिनमें सुधीर कासलीवाल (हिस्ट्री आॅफ जेम और ज्वैलरी मैन्युफेक्चरिंग इन जयपुर), निर्मल बरडिया (मास प्रोडक्शन आॅफ जेमस्टोन्स) और जैन स्वयं (ट्रांसफॉर्मेशन आॅफ मैन्युफैक्चरिंग इन कैम्बे) शामिल है। जैन ने बताया कि इस आयोजन में जैम और ज्वैलरी उद्योग के दुनिया भर से लीडर्स शामिल होंगे। यह एक ऐसा मौका होगा जब अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय स्तर के आईसीए के सदस्य और अन्य लोग परस्पर संवाद करेंगे और व्यवसाय के नए ट्रेंडस तथा आधुनिक तकनीकों के बारे में अपनी जानकारी और विशेषज्ञता साझा करेंगे। उनके अतिरिक्त मंच पर स्टीयरिंग कमिटि के सदस्य, मेहुल दुर्लभजी, मीडिया समन्वयक, अजय काला, निर्मल बरडिया एवं विजय केडिया भी उपस्थित थे। उल्लेखनिय है कि इंटरनेशनल कलर्ड जेमस्टोन एसोसिएशन (आईसीए) एक गैर लाभदायक संस्था है, जो दुनिया भर में कलर्ड जेमस्टोन इंडस्ट्री के लाभ के लिए विशेष रूप से गठित की गई है। आईसीए का गठन 1984 में हुआ था। वर्तमान में इससे 47 देशों के 600 से अधिक जैमस्टोन डीलर्स, कटर्स, माइनर्स और रिटलेर्स जुडे हुए हैं जो कलर्ड जेमस्टोन के बारे में अपनी जानकारी और आधुनिक तकनीकों को प्रमोट करने का कार्य कर रहे हैं। आईसीए का ग्लोबल नेटवर्क कलर्ड जेमस्टोन्स के व्यापार को बढ़ाने और व्यापार के मापदण्डों को बनाए रखने के लिए आवश्यक एकजुटता को विकसित करने का कार्य करता है। अतिरिक्त जानकारी नीचे प्रेस बैकग्राउंड में दी गई है।