-विश्नोई सभा समिति का अभिनंदन समारोह
जयपुर. मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि हम कोरी घोषणाएं नहीं करते। हमारा विश्वास की गई घोषणाओं को सही मायने में धरातल पर लाने में है। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता के सभी जायज काम पूरी तत्परता से पूरा करने में यकीन रखती है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्ष में हमने लोगों के वो काम किए हैं, जो 50 साल में नहीं हो पाए। श्रीमती राजे मंगलवार को श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में विश्नोई सभा समिति की ओर से आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि हम लोगों को वोटों के लिए जात-पांत के आधार पर नहीं बांटते, बल्कि हमारा फोकस राजस्थान के समग्र विकास पर है। हमारा प्रयास है कि जनता के सभी वाजिब काम राजी-खुशी हों, किसी को सड़क पर नहीं आना पडे़।यह सरकार मेरी नहीं आपकी मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार मेरी नहीं आपकी है। जो भी पैसा है आपका है। जनहित में एक-एक पाई का सदुपयोग हो, यही हमारा प्रयास है। उन्होंने कहा कि आप सब इसी तरह प्यार देते रहें, हम मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोडे़ंगे। आप सबके साथ से ही राजस्थान का विकास संभव है।4 साल में सूरतगढ़ में 1219 करोड़ के काम श्रीमती राजे ने कहा कि विकास के प्रति हमारा मजबूत इरादा इस बात से स्पष्ट हो जाता है कि पिछली सरकार ने अपने 5 साल में सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास पर केवल 308 करोड़ रूपए खर्च किए, जबकि हमारी सरकार के चार साल में ही 1219 करोड़ रूपए के विकास कार्य सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत किए गए। आज से 5 साल पहले इस क्षेत्र की सड़कें बदहाल स्थिति में थी, लेकिन अब यहां की ज्यादातर सड़कें नई बन गई हैं और उनका सुदृढ़ीकरण हो गया है।
बीकानेर से सूरतगढ़ की 27 किमी की सड़क 186 करोड़ रूपए की लागत से ठीक हो गई है। यहां 14 नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र, गौरव पथ, सब रजिस्टार कार्यालय, सूरतगढ़ स्टेडियम सहित विकास के कई काम हुए हैं। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक न्यायालय भी यहां जल्द खुल जाएगा।40 साल बाद मिला पट्टा मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विश्नोई सभा समिति को समिति के भवन एवं धर्मशाला का 40 वर्षों से लंबित पट्टा प्रदान किया। समिति के पदाधिकारियों एवं पूरे समाज ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। श्रीमती राजे ने कार्यक्रम में एक लाख वृक्ष लगाने के संकल्प के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक हनुमान प्रसाद गोदारा तथा जीव रक्षा के लिए राजेन्द्र जाखड़ को सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राजेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री की लोकप्रियता केवल राजस्थान नहीं, बल्कि पूरे देश में है। उन्होंने कहा कि श्रीमती राजे की बेहतरीन कार्य कुशलता से राजस्थान तेजी से विकास के पथ पर बढ़ रहा है। विधायक राजेन्द्र भादू ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश के साथ-साथ सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। इससे पहले विश्नोई सभा समिति के अध्यक्ष श्री भागीरथ कड़वासरा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।