jaipur.पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन ने सिरसी रोड़ स्थित सूर्यवंशी गार्डन में संसदीय क्षेत्र जयपुर ग्रामीण की झोटवाड़ा, फुलेरा, जमवारामगढ़ और आमेर विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षों बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के साथ दीपावली स्नेह मिलन किया और शुभकामनाएं देकर जयपुर ग्रामीण के विकास और खुशहाली की कामना की। कार्यकर्ताओं ने अपने सांसद का साफा और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम अपने जयपुर ग्रामीण परिवार से मिलने का माध्यम है व कार्यकर्ताओं से बातचीत करने का मौका इस प्रकार के कार्यक्रमों से ही मिलता है इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार चलते रहेंगे। भाजपा की ताकत में एक-एक कार्यकर्ता की ताकत है। प्रधानमंत्री जी ने बड़ी-बडी चुनौतियां लेकर देश को मजबूत करने की जिम्मेदारी उठाई है उनके द्वारा अनेक ऐसे बडे-बडे कार्यक्रम चलाए गये जिनसे देशवासियों के व्यवहार में बदलाव आया है चाहे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ओ, जल संरक्षण, फिट इंडिया, प्लास्टिक मुक्त भारत या स्वच्छ भारत अभियान सभी में देशवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है इसलिए ये कार्यक्रम सफल हो रहें है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का नाम लेते हुए कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि उन्होंने बिना किसी संवैधानिक पद के जनता की इस प्रकार सेवा की जिस प्रकार संवैधानिक पद पर रहते हुए की जाती है यह हमारे लिए उदाहरण है कि चाहे हमारे पास कोई पद हो या ना हो लेकिन हमारा व्यक्तित्व, चरित्र और वचनबद्धता जो देश के प्रति है वह हमेशा रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि शिक्षा विभाग के शिक्षकों का वेतन केन्द्र सरकार से प्राप्त फण्ड में से निकालकर दिया है जिसका इस्तेमाल केन्द्र सरकार की योजनाओं के लिए होना था। सरकार ने अभी तक जनता के लिए कोई जनकल्याणकारी योजना प्रारम्भ नही की है। प्रदेश में जनता त्रस्त है कानून व्यवस्था पर से जनता का विश्वास उठ गया है और अपराधी बैखोफ होकर घूम रहें है।
राजस्थान का उद्वार सिर्फ मोदी सरकार ही कर सकती है। उन्होंने कहा सैनिक सिर्फ आतंक को दबा सकता है लेकिन उसे समाप्त नहीं कर सकता आतंक को सिर्फ सही राजनैतिक कदम ही समाप्त कर सकता है आज पूरी भारतीय सेना को गर्व है कि देश में तीन दशकों के आतंक के बाद पहली बार किसी सरकार ने आतंक को समाप्त करने के लिए कोई राजनैतिक कदम उठाया है तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने कश्मीर से धारा 370 को हटाकर उठाया है। मोदी जी द्वारा देश हित में लिए गये मजबूत निर्णय से वर्षों से चली आ रही समस्या का मात्र 24 घंटे में ही समाधान हो गया जिससे पूरी दुनिया अचम्भित है। अब कश्मीर में भारतीय संविधान लागू हो चुका है और कश्मीर को भी अब वह सभी सुविधाए केन्द्र सरकार से मिल रही है जो देश के अन्य राज्यो और वहां के नागरिकों को मिल रही है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज भी भारतीय जनता पार्टी के अपने विचारों के कारण दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संगठन है। कांग्रेस की कथनी और करनी तथा बनावटीपन को जनता समझ चुकी है इसलिए देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपनी वाणी और कर्म से देश को उंचाईयों तक पहंुचाया है देश में बुनियादी विकास से लेकर देश के स्वाभिमान तक उन्होंने मजबूती से काम किया है इसलिए यह फक्र के साथ कहा जा सकता है कि देश आज सुरक्षित हाथों में है।
कार्यक्रम में जयपुर जिलाध्यक्ष (उत्तर) एवं विधायक रामलाल शर्मा, फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत, जिलाध्यक्ष (दक्षिण) रामानन्द गुर्जर, भाजपा नेता महेन्द्र पाल मीणा, सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कर्नल राज्यवर्धन कल गुरूवार को ग्राम पंचायत सांभर में पंचायत समिति भवन का उद्घाटन करेंगे।