नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव से पहले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विवादित बयान दिया है। देश में बढ़ती मुस्लिम आबादी पर गिरिराज सिंह ने कहा कि मुस्लिमों का अल्पसंख्यक दर्जा खत्म होना चाहिए, नहीं तो कैराना जैसे हालात बनेंगे। ट्विटर पर गिरिराज सिंह ने मुस्लिमों के अल्पसंख्यक दर्जे पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश में मुस्लिम आबादी इतनी है कि उन्हें अब अल्पसंख्यक से बाहर होना चाहिए। देश की जरुरत है कि कौन अल्पसंख्यक हो और कौन नहीं, इस पर बहस होनी चाहिए। गिरिराज ने अमरीकी रिसर्च सेंटर की एक रिपोर्ट भी शेयर की, जिसमें बताया गया है कि वर्ष 2050 तक भारत में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी होगी। टिवटर पर कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं होने से हालात विकट है। हिन्दुस्तान का हाल उत्तरप्रदेश के कैरना जैसा हो जाएगा। गौरतलब है कि भाजपा ने आरोप लगाया था कि कैरना में मुस्लिम आबादी बढऩे से वहां की हिन्दु आबादी को पलायन करना पड़ा और इस समुदाय के साथ लूटपाट की वारदातें भी बढ़ी।
– जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों के लिए हमसे जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।