Accident Claim

जयपुर। दिल्ली रोड पर वाहनों को पास कराने एवं दस्तावेज की जांच नहीं करने की एवज में दलालों के जरिए करोड़ों रुपयों की अवैध वसूली करने के चर्चित दोनों मामलों में एसीबी ने कोर्ट में चालान पेश किया है। दो अलग अलग मामलों में चालान पेश किया है और मामले में अनुसंधान होना बताया है। परिवहन विभाग की शाहजहांपुर चेक पोस्ट पर वाहनों की एन्ट्री करा कर 3.90 करोड़ रुपए की मंथली वसूल करने और सरकार को करीब 4 करोड़ रुपयों की चपत लगाने का मामला एसीबी ने पकड़ा था। एसीबी ने दलाल सुरेश चौधरी, हितेश चन्द्र और मदन मोहन शर्मा को गिरफ्तार किया था। यहां भारी वाहनों से वसूली के लिए 15 दलाल वसूली करते थे। एसीबी ने निलम्बित इंस्पेक्टर मुकेश डाड, रामखिलाड़ी मीणा, इंस्पेक्टर वीरेन्द्र अग्रवाल, को आरोपी मान रखा है। मामले में अगली सुनवाई 18 फ रवरी को होगी। इस तरह का मामला दिल्ली रोड का है, वहां भी दलालों के मार्फत वाहनों से वसूली करने और सरकार को राजस्व की चपत लगाने का मामला एसीबी ने पकड़ा था। इसमें परिवहन विभाग के कई इंस्पेक्टर और दलाल आरोपी है।

LEAVE A REPLY