-पंडित पुरुषोत्तम गौड़ अमेरिका के लिए आज होंगे रवाना
जयपुर। रामनगर, सोडाला निवासी प्रसिद्ध ज्योतिषविद पं. पुरुषोत्तम गौड़ 5 जून को अमेरिका की 11 दिवसीय यात्रा पर रवाना होगें। गौड़ वहां न्यूयॉर्क में विश्व की सबसे बडी संसद यूनाइटेड नेशन में संस्कृति युवा संस्था की ओर से आयोजित भारत गौरव अलंकरण समारोह का शुभारम्भ करेंगे। इस दौरान वे वेद पाठ व भारतीय धर्म संस्कृति के प्रचार-प्रसार पर प्रकाश डालेगें।
पं. गौड़ लंबे समय से राजस्थान में ही नहीं पूरे विश्वभर में भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। इससे पहले गौड़ ने लंदन की ब्रिटिस पार्लियामेंट में भी वेद पाठ व ज्योतिष विज्ञान पर व्याख्यान दे चुके हैं। यूनाइटेड नेशन अमेरिका में वे 9 जून को भारतीय समयानुसार रात्रि 10 बजे पं. गौड अपने विद्वान पण्डितों की टीम के साथ वेद पाठ कर समारोह का शुभारम्भ करेगें। गौड़ के अनुसार यूनाइटेड नेशन के अंदर किसी भारतीय व्यक्ति द्वारा पहली बार वेद पाठ व भारतीय धर्म संस्कृति पर प्रकाश डाला जाएगा। पं. गौड अमेरिका में वासिंगटन, डीसी, लॉस वेगस, लॉस ऐंजल्स में भी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। ज्योतिष परिषद एवं शोध संस्थान के सचिव प्रदीप गौड़ ने बताया कि पं. पुरुषोत्तम गौड़ विश्व के 20 देशों की यात्रा कर चुके हैं, जिनमें लंदन, पेरिस, जर्मन, स्विटजरलैंड, होंगकांग आॅस्ट्रेलिया, जापान, साउथ कोरिया, ताईवान और चीन प्रमुख हैै। पं. गौड़ का लक्ष्य है कि पुरे विश्व के कोने—कोने में भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार हो।

LEAVE A REPLY