जयपुर. पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इण्डिया के स्थापना दिवस के अवसर पर आज जयपुर कार्यालय पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने झण्डा रोहण एंव जनसभा का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं की तरफ से शहर मे पोस्टर लगाए गए एवं हैण्डबिल वितरित किए गए। कार्यक्रम को फ्रंट के जिला अध्यक्ष खलिद मंजूर, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया के जिला अध्यक्ष ज़फरुल इस्लाम सिद्दीकी और विमेन्स इण्डिया मूवमेण्ट की प्रदेश अध्यक्ष मोहतरमा मेहरुन्निसा खांन ने सम्बोधित किया। खलिद मंजूर ने कहा कि हिंदुस्तान की सरज़मीन पर अपनेे सफ़र की शुरूआत किये हुए पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया को आज दस साल हो चुके हैं। वह तजुर्बे, जानकारी और उम्मीद के दस साल थे। हज़ारों लोगों ने संगठन के इस सफ़र में उसकेे साथ कदम से कदम मिलाया, ताकि वे जान सकें कि हकीकत में हिंदुस्तान कैसा है, यहाँ की जनता की परेशानियाँ और तमन्नाएं क्या हैं, उनकी तरक़्क़ी के लिए क्या तरीका अपनाया जा सकता है। पिछले दस सालों में, हमारा मुल्क ख़तरनाक बदलावों का शिकार हुआ है। लेकिन आज वह जिन हालात से दोचार है, उसके बारे में पाॅपुलर फ्रंट के गठन में शरीक तीन सदस्य संगठनों ने बहुत पहले ही ख़बरदार कर दिया था। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया के जिला अध्यक्ष ज़फरुल इस्लाम सिद्दीकी कहा कि एक साथ मिलकर रहना समाज और देश की तामीर के लिए बेहद ज़रूरी है। आज़ादी के बाद से हमने किसी भी ताक़त को अपने विविधता में एकता के उसूल को तोड़ने का मौक़ा नहीं दिया। यक़ीनन यह हिंदुस्तानी समाज और क़ौम की असल ताक़त है। विमेन्स इण्डिया मूवमेण्ट की प्रदेश अध्यक्ष मोहतरमा मेहरुन्निसा खांन ने कहा कि इंसानी हुक़ूक़ और माहौलियात के तहफ्फुज़ के लिए आवाज़ उठाने वाले लोगों और संगठनों पर नज़र रखी जाती है, उनके साथ ज़्यादतियाँ की जाती हैं और उन पर पाबंदी लगा दी जाती है।

LEAVE A REPLY