paanch varsh tak janata kee sudh nahin lene vaale mantree aur jaavadekar jan-sampark ka kar rahe hain naatak-khaachariyaavaas

भाजपा नेताओं को सड़कों पर देख जनता सुना रही है खरी-खोटी-खाचरियावास
जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार के केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर को झूठ बोलने में गोल्ड मेडल मिलना चाहिये। जबसे जावडेकर राजस्थान आये हैं तबसे लगातार झूठ बोल रहे हैं। राजस्थान की जनता के साथ पांच वर्ष तक मुख्यमंत्री और भाजपा के मंत्रीयों ने मिलना तक उचित नहीं समझा, उसी सरकार के झूठे तथ्य प्रस्तुत करके तारीफ करना प्रदेश की जनता का अपमान है। जावडेकर भाजपा सम्पर्क अभियान के नाम पर लोगों के गले पड़ रहे हैं, जयपुर की जनता परस्पर उन्हें कोई समर्थन नहीं दे रही है, इसके बावजूद मुख्यमंत्री के बिना ही जनता के बीच में पहुंचकर प्रदेश की भाजपा सरकार की झूठी तारीफ करना और भाजपा के ऊपर बोलने की बजाय सिर्फ कांग्रेस पर बोलते रहना जावडेकर की पुरानी आदत है।

जावडेकर को यह बताना चाहिये कि राजस्थान में उनके मंत्रीयों व मुख्यमंत्री ने जो भ्रष्टाचार किया, उसमें आईएएस अधिकारियों को जेल भेज दिया गया, सरकार ने अपने मंत्रीयों को बचाने का काम किया। आज भी राजस्थान की जनता भाजपा के धोखे से इतनी नाराज है कि भाजपा नेताओं को किसी भी जन-सम्पर्क अभियान में जनता का कोई समर्थन नहीं मिल रहा है। विरोध इतना ज्यादा है कि जहां भाजपा नेता स्टीकर चिपकाने जाते है, जनता उन्हें स्टीकर तक चिपकाने नहीं दे रही हैं, लोग हिसाब-किताब पूछ रहे हैं। खाचरियावास ने कहा कि पांच वर्ष तक जो भाजपा नेता और मंत्री कभी जयपुर की सड़कों, थडी और दुकानों पर उनका दर्द जानने नहीं पहुंचे, आज वो थडीयों, दुकानों और रिक्षेवालों से मिलकर उनके दु:ख-दर्द को दूर करने के जो घडियाली आंसू बहा रहे हैं, पांच वर्ष तक ये कोई भी भाजपा नेता और मंत्री जनता के बीच नहीं गये। खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले पांच वर्ष से जनता की समस्याओं के समाधान के लिये सडकों पर संघर्ष करके भाजपा के जुल्म का जवाब दे रही है और भाजपा के नेता पांच वर्ष से महलों में आराम कर रहे थे। खाचरियावास ने कहा कि जावडेकर को कांग्रेस की बजाय भाजपा सरकार के पांच वर्ष के कुषासन का हिसाब देना चाहिये। जनता के बीच में जाकर घडियाली आंसू बहाने की नाटकबाजी भाजपा नेताओं की चलने वाली नहीं है।

LEAVE A REPLY