जयपुर. जयपुर के एचएच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह अंतरराष्ट्रीय पोलो की दुनिया में अपना नाम बना रहे हैं। लंदन के निकट स्थित हेनले में 18 वर्षीय महाराजा ने हाल ही में 24 जून को आयोजित प्रतिष्ठित ‘ब्रिटिश पोलो डे‘ के 60 वें मैच में भाग लिया।
दोनो टीम, केआईजी पोलो और ब्लैक बियरस् प्रत्येक के 5 गोल के स्कोर के साथ यह अत्यधिक रोमांचक मैच रहा। महाराजा (2) केआईजी पोलो टीम के लिए खेले और उन्होंने एक गोल किया। उनकी टीम में दुनिया के नंबर 1 पोलो खिलाड़ी, अर्जेंटीना के एडोल्फो केम्बियासो थे, जिसकी हैंडीकेप 10 गोल है। उनकी टीम के अन्य खिलाड़ियों में एडोल्फो की पुत्री, मिया केम्बियासो (0) और बेश काजी (0) शामिल थे। प्रतिस्पर्धी टीम ‘ब्लैक बियरस्‘ में सिमोन केएटे (6), नीना क्लार्किन (4), ट्रिस्टान फिलीमोर (1) और एडोल्फो के पुत्र, पोरोटो केम्बियासो (0) शामिल थे। संयोगवश, नीना क्लार्किन, दुनिया की शीर्ष महिला पोलो खिलाड़ी है।
जोधपुर के एचएच महाराजा गज सिंह भी इस मैच के दौरान उपस्थित थे। बाद में, महाराजा पद्मनाभ ने एडोल्फो केम्बियासो को जयपुर के ऐतिहासिक पोलो मैदान में आने और खेलने के लिए आमंत्रित किया। उल्लेखनीय है कि पोलो के इतिहास और विरासत के रूप में ‘ब्रिटिश पोलो डे‘ का वैश्विक पोलो समुदाय में अद्वितीय स्थान है। ‘ब्रिटिश पोलो डे‘ के आरम्भ से अब तक इसमें 100 से अधिक शीर्ष ब्रिटिश और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेल चुकें हैं।
जयपुर में भी, गत कुछ वर्षों में राजस्थान पोलो क्लब ग्राउंड पर ‘ब्रिटिश पोलो डे‘ के 2 मैच हो चुके हैं। इस वर्ष दिसंबर माह में भी यह मैच आयोजित किया जाएगा, जिसकी पैट्रन जयपुर की राजमाता पद्मिनी देवी हैं।

LEAVE A REPLY