जयपुर : पद्मावत पर उच्चतम न्यायालय से अपने पक्ष में फैसला नहीं आने पर श्री राजपूत करणी सेना ने आज कहा कि देशभर में 25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म को रोकने के लिये जनता कर्फ्यू लगाया जायेगा।
श्री राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अब हम जनता के बीच जायेंगे, देशव्यापी स्तर पर फिल्म को रोकने के जनता कर्फ्यू लगाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि फिल्म को रोकने के लिये हम पहले ही जनता कर्फ्यू की घोषणा कर चुके हैं। इसके तहत जनता सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन रोकेगी। हमने सिनेमाघरों मालिकों और वितरकों से भी समर्थन और सहयोग मांगा है।
कालवी ने कहा कि उन्होंने देश के कई राज्यों का दौरा कर फिल्म के विरोध में मुख्यमंत्रियों से समर्थन मांगा। फिल्म के विरोध का नेतृत्व कर रहे संगठन ने फिल्म वितरकों से फिल्म वितरण के अधिकार नहीं खरीदने और सिनेमाघरों के मालिकों को फिल्म प्रदर्शित करने से इनकार करने का अनुरोध किया है।