नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने पद्मावत फिल्म से विवादास्पद अंश निकालने के लिये दायर एक याचिका आज खारिज करते हुये कहा कि इस फिल्म को सेन्सर बोर्ड ने प्रमाण पत्र दे दिया है। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई. चन्द्रचूड़ की पीठ ने इस टिप्पणी के साथ अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा की नई याचिका खारिज कर दी। इससे पहले भी न्यायालय ने मनोहर लाल शर्मा के इस फिल्म का प्रदर्शन रूकवाने के दो प्रयासों को निष्फल कर दिया था।
दीपिका पादुकोण, रणबीर सिंह और शाहिद कपूर अभिनीत इस फिल्म के कुछ अंश हटाने के लिये दायर इस नई याचिका में शीर्ष अदालत के पिछले साल 20 नवंबर के आदेश का हवाला दिया गया था जिसमें उनसे अपनी याचिका से इस फिल्म से संबंधित कुछ विवरण हटाने के लिये कहा गया था क्योंकि इनसे कटुता पैदा हो सकती है। पीठ ने कहा, ‘‘केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म को कुछ बदलाव करने के सुझाव के साथ मंजूरी दी है। हम इसके बाद फिल्म को प्रदर्शित करने से नहीं रोक सकते।’’