नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे की एक शिकायत के बाद आज एक मामला दर्ज किया। दरअसल, विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ से संबद्ध प्रतिवादियों में एक का उच्चतम न्यायालय में प्रतिनिधित्व करने को लेकर उन्हें कथित तौर पर धमकी मिली थी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच जारी है। न्यायालय ने संजय लीला भंसाली की फिल्म से कथित आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग करने वाली एक याचिका खारिज कर दी थी।
दरअसल, साल्वे ने शीर्ष न्यायालय में प्रतिवादियों में शामिल एक का प्रतिनिधित्व किया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें अपने कार्यालय में धमकी भरा एक फोन कॉल आया था और फिल्म के पक्ष में बोलने को लेकर उन्हें धमकी दी गई थी।