नयी दिल्ली : गुजरात सरकार ने आज कहा कि फिल्म ‘पद्मावत’ के रिलीज से जुड़े उच्चतम न्यायालय के आदेश का अध्ययन करने के बाद वह कोई फैसला करेगी। गुजरात उन चार राज्यों में शामिल था जिसने फिल्म के रिलीज की अनुमति नहीं दी थी।
राज्य के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा कि अतिरिक्त सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने शीर्ष अदालत को मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने 18 जनवरी की गुजरात सरकार की अधिसूचना पर रोक लगा दी। फिल्म के रिलीज पर रोक को लेकर अधिसूचना जारी की गई थी। उन्होंने कहा कि आदेश का विस्तृत अध्ययन करने के बाद आगे का फैसला किया जाएगा।