जयपुर : निर्माता निर्देषक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को प्रतिबन्धित करने की मांग को लेकर सर्व समाज की ओर से आज चित्तौड़गढ़ में 300 से अधिक लोगो ने गिरफ्तारी दी। रविवार को ‘‘जेल भरो आंदोलन’’ के तहत सर्व समाज के 300 से अधिक लोगों ने गिरफ्तारी दी । फिल्म में कथित तौर पर इतिहास को तोड मरोडकर पेश किया गया है । इसके विरोध स्वरूप सर्व समाज की ओर से पाडनपोल में विगत 18 दिनों से धरना दिया जा रहा है।
आज सभी समाजों के प्रतिनिधि रविवार सुबह 11 बजे पाडनपोल में एकत्र हुए तथा पैदल मार्च कर 300 से अधिक लोगों ने गिरफ्तारी दी जिन्हें पुलिस ने इंदिरा गांधी स्टेडियम ले जाकर रिहा कर दिया गया। चित्तौड़ गढ़ थानाधिकारी ओमप्रकाश के अनुसार 20 महिलाओ समेत 304 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई। प्रदर्शन शान्तिपूर्वक हुआ तथा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।