Padmavite earned four million US dollars in four days in North America

वाशिंगटन। विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ ने उत्तरी अमेरिका में प्रदर्शित होने के पहले तीन दिन में 44 लाख डॉलर और पहले चार दिन में 49 लाख डॉलर की आमदनी कर एक रिकॉर्ड बनाया है। यह फिल्म पूरे अमेरिका और कनाडा में 2 डी, 3 डी, और आईमैक्स 3डी तकनीक पर 326 सिनेमा घरों में दिखायी जा रही है। बॉक्स ऑफिस गुरू ने एक बयान में कहा है कि संजय लीला की बहुप्रतीक्षित फिल्म ने प्रदर्शित होने के तीन दिन के भीतर शुक्रवार से रविवार तक 44 लाख डॉलर की आमदनी की है और गुरूवार से रविवार तक फिल्म ने 49 लाख डॉलर की कमाई की है। यह उत्तरी अमेरिका में किसी भी हिन्दी फिल्म की सबसे बड़ी शुरूआत है।

इससे पहल यह रिकार्ड 2014 में आयी आमिर खान की ‘पीक’ फिल्म के नाम थी जिसने प्रदर्शित होने के तीन दिन के भीतर 36 लाख डॉलर की कमाई की थी। विज्ञप्ति में बताया गया है कि 2016 में आयी आमिर खान की ‘दंगल’ ने भी प्रदर्शित होने के पहले पांच दिनों में 41 लाख डॉलर की कमाई की थी। इस फिल्म ने उस रिकार्ड को भी ध्वस्त कर दिया है। फिल्म ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

LEAVE A REPLY