जयपुर। केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पद पर गीतकार प्रसून जोशी को नियुक्त किया है। पहलाज निहलानी को इस पद पर से हटा दिया गया है। पहलाज निहलानी जब से बोर्ड अध्यक्ष बने हैं, तब से विवादों में चल रहे थे। खासकर वे फिल्म निर्माता नाराज बताए जा रहे हैं, जिन्होंने अश्लीलता और द्अिर्थी संवादों के चलते फिल्मों में काफी सीन कट कर दिए थे या फिल्में बैन कर दी थी। पहलाज निहलानी ने कहा कि फिल्म इण्डस्ट्रीज के ऐसे दो फीसदी लोग मुझसे नाराज थे, जो किसी भी तरह से अपनी फिल्मों को पास कराने में माहिर है।
उनकी फिल्मों पर बैन और कट लगाए तो वे नाराज हो गए। उधर, केंद्र सरकार ने सिनेमैटोग्राफ प्रमाणन नियम 1983 के नियम 3 के साथ सिनेमैटोग्राफ अधिनियम 1952 ;1952 की 37 की धारा 3 की उप.धारा के तहत मिले अधिकारों का उपयोग करते हुए प्रसून जोशी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है।