जयपुर। राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ जिले के प्रसिद्ध सांवलिया जी धाम पर गुरुवार को उस समय एक दर्दनाक हादसा सामने आया। जब सावंलिया जी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई तो कई श्रद्धालु भी घायल हो गए। सूचना पर पुलिस व आस-पास के गांव वालों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर फटने की वजह से होना सामने आया। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मंदसौर स्थित सीतामऊ थाने के कांचा खंडेरिया गांव से करीब 30 लोग एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर सांवलिया जी के दर्शन कर सुबह लौट रहे थे। जब वे नया गांव के समीप कानका फाटक पर आए तो ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर फट गया। जिससे अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। अचानक जब वाहन लहराया तो उसमें सवार लोग कुछ समय पाते इससे पहले ही ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिससे उसके नीचे दबने से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 22 अन्य घायल हो गए। घायलों को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।