जयपुर। देश की सामरिक महत्व की खुफिया जानकारियां चंद रुपयों के लालच में पाकिस्तान की गुप्तचर एजेन्सी आईसण्आईण् को देने के जुर्म में 16 फरवरी को गिरफ्तार किए गए जासूस हाजी खान को स्पेशल पुलिस ने सोमवार को अदालत में पेश कर 3 दिन रिमाण्ड मांगा। बाद में सीएमएम कोर्ट ने हाजी खान को 22 फरवरी तक पुन रिमाण्ड पर सौंेप दिया। इस मामले में मुख्य अभियुक्त सादिक और बरियम खां जेल में बन्द हैं।

LEAVE A REPLY