जयपुर। पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक और आज दो पाकिस्तानी विमानों को मार गिराए जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान आया है। इमरान खान ने भारत सरकार से कहा है कि वे वार्ता के लिए तैयार है। हमने पुलवामा हमले को लेकर जांच करने का वादा किया था। पाकिस्तान खुद एक दशक से आतंकवाद से लड़ रहा है। हमने भारत सरकार से कहा था कि अगर वे कोई जांच चाहते हैं तो हम तैयार हैं। आप हमारे देश में आ सकते हैं तो हम भी आपके देश में आ सकते हैं। दोनों देशों के पास जो हथियार है, उससे कभी भी जंग हो सकती है। जंग होने पर ना तो मेरे हाथ में और ना ही भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथ में इसे रोकना होगा। इमरान खान ने कहा कि पुलवामा हमले की जांच के लिए हम तैयार है। उधर, दोनों देशों की सीमाओं पर तनाव है। सरकार और सेना प्रमुख बैठकें कर रहे हैं। सीमाओं पर अलर्ट है।