नई दिल्ली। पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से सीज फायर करके भारतीय चौकियों पर किए जा रहे हमले का बीएसएफ मुंहतोड़ जवाब दे रही है। उड़ी हमले के बाद पाक रेंजर्स लगातार सीज फायर करके हमले कर रहे हैं। बीएसएफ भी इन्हें ईंट का जवाब पत्थर से दे रही है। 55 बार पाकिस्तान रेंजर्स सीज फायर कर चुके हैं, उड़ी हमले के बाद। फिर भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शुक्रवार को पाक रेंजर्स ने नौशेरा व अन्य सेक्टर में भारी गोलीबारी किया। बीएसएफ ने भी 10 गुना ताकत से जवाब दे रही है। बीएसएफ की करीब 24 चौकियों पर फायरिंग हुई। बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कुछ चौकियों और गांवों को भारी नुकसान हुआ है। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी को पाक को करारा जवाब देने को कहा है। सभी सीमा क्षेत्रों को हाईअलर्ट कर दिया गया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों को अपने घरों में ही रहने को कहा गया है। लोगों का कहना है कि इससे पहले पाकिस्तान की ओर से ऐसी गोलीबारी पहले कभी नहीं हुई। लोग गांव छोड़कर चले गए हैं। हर कोई दहशत में हैं।

LEAVE A REPLY