Bomb blast

नई दिल्ली। पाकिस्तान के शाहबाद कलंदरी दरगाह पर हुए बम विस्फोट के घाव अभी भरे भी नहीं थे कि एक बार फिर आतंकियों ने अपने मंसूबों को अंजाम दे दिया। इस बार आतंकियों ने खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत (चारसद्दा) स्थित एक अदालत के बाहर आत्मघाती विस्फोट किया और गोलीबारी की। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई तो 14 अन्य लोग घायल हो गए। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आत्मघाती बम हमलावरों को मार गिराया। चारसद्दा के उपायुक्त ने बताया कि घटना के दौरान न्यायाधीश और वकील सुरक्षित रहे। कड़ी सुरक्षा के कारण बम हमलावर अदालत में दाखिल नहीं हो सके। गौरतलब है कि गत वर्ष मार्च माह में ही आतंंकियों ने चारसद्दा के शब्कादर इलाके स्थित एक स्थानीय अदालत पर हमला किया था। जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी। इसी तरह सिंध के सहवान में लाल शाहबाज कलंदर सूफी दरगाह पर आईएसआईएस के आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया। जिसमें 88 लोगों की मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY