पणजी। भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब पूरे चरम पर देखने को मिल रहा है। भारत ने जहां पाकिस्तान के साथ अपनी समुद्री वार्ता रद्द कर दी। वहीं पूर्व रक्षामंत्री व गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दे डाली। पर्रिकर ने एक साक्षात्कार में कहा कि कुलभूषण जाधव के मामले में पाकिस्तान बड़ा ही खतरनाक खेल खेल रहा है। पाक खुद को चाहे कितना भी नापाक दिखाए, लेकिन उसे यह समझ लेना चाहिए कि यदि भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी तो उसके पास मुकाबला करने लायक ताकत भी नहीं है। उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि भारत ने कार्रवाई की तो उसका नामोनिशान ही मिट जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत किसी के साथ तनाव नहीं चाहता, भारत के लोग अमन पंसद है। ऐसे में बिना किसी संकोच उसे वापस भेज दे। पाकिस्तान ने जाधव का अपहरण किया, वह पाकिस्तान में नहीं ईरान में था। इस मामले में ईरान ने बताया कि तालिबान ने उसका अपहरण किया और वे उसे पाकिस्तान ले गए। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सही कहा कि जाधव को फांसी दी तो भारत चुप नहीं बैठेगा।
-जनप्रहरी की ताजतरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।