जयपुर। पाकिस्तान भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद बौखला गया है। इसी बौखलाहट में बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना का एफ 16 विमान ने भारतीय सीमा में घुस आया, जिसका भारतीय वायुसेना के विमानों ने पीछा किया और उसे मार गिराया। बताया जाता है कि पाक पायलट भी मारा गया है। उधर, पाकिस्तान ने भी दावा किया है कि उसने भारत के विमान को निशाना बनाया है। एक पायलट अभिनंदन उनके कब्जे में है।
सोशल मीडिया पर अभिनंदन का वीडियो भी वायरल भी हो रहा है। भारतीय सेना ने भी दावा किया कि पायलट अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे में है। उधर, भारत पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इसे देखते हुए सीमाओं पर अलर्ट है। सेनाओं को सतर्क कर रखा है। सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट रखा गया है। उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ आज बैठक ली और वर्तमान स्थितियों पर चर्चा करते हुए सेना प्रमुखों को एक्शन की खुली छूट दी है।