Imran Khan, becomes, Prime Minister, Pakistan, navjoyt singh sidhu
Imran Khan, becomes, Prime Minister, Pakistan, navjoyt singh sidhu

जयपुर। भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान सरकार और आतंकी संगठनों में हड़कम्प मचा हुआ है। पाकिस्तानी सेना के आला अफसर बौखलाए हुए है। सब अलग अलग बयान दे रहे हैं और उनके बयानों से भारतीय सेना की कार्रवाई का डर दिख रहा है। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने कहा कि भारत ने फिर से जुर्रत की तो पाकिस्तान जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा। भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से कोई नुकसान नहीं हुआ है। रात होने की वजह से पाकिस्तानी फाइटर प्लेन जवाबी कार्रवाई कर नहीं पाए थे। लेकिन भारत ने फिर ऐसी जुर्रत की तो पाक जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का बयान आया है। वे कह रहे हैं कि भारत वैसा बर्ताव कर रहा है, जैसा मुंबई हमले के बाद किया था। उधर, पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने आपात बैठक बुलाई है, जिसमें भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद उपजे हालात पर चर्चा की। इमरान खान ने पाक सेना और लोगो को किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। पाक प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद राजस्थान सीमा पर पाक सैनिकों की हलचल बढ़ गई है। गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना की मंगलवार तड़के हुई कार्रवाई में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पीओके और पाकिस्तानी सीमा के ठिकानों पर जमकर बमबारी की गई। एक दर्जन से अधिक ठिकानों को नेस्ताबूद कर दिया है।

जैश के अल्फा कंट्रोल रुम तीन भी तबाह हो गया है। इस कार्रवाई में जैश के दो सौ से तीन सौ आतंकी मारे जाने की सूचना है। पीओके से लेकर पूरे पाकिस्तान में हडकम्प मच गया। बताया जाता है जैश प्रमुख आतंकी अजहर मसूद पहले ही सुरक्षित ठिकाने भाग गया था। वह पंजाब में छिपा हुआ है। उधर, कार्रवाई के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने केबिनेट मंत्रियों और सेना के अफसरों की बैठक बुलाई है। सीमाओं पर सेना को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही बीएसएफ की तैनाती बढ़ा दी है।

LEAVE A REPLY