चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और विपक्षी नेता एम के स्टालिन ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में जीत की ओर बढ़ रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आज बधाई दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार पलानीस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन करके दो राज्यों में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा, ‘‘मैं गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों में जीत के लिए भाजपा को बधाई देता हूं।’’ उन्होंने द्रमुक कार्यालय के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘चुनाव परिणामों से ऐसे संकेत मिलते है कि ‘‘धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र की रक्षा’’ के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को एकजुट होना चाहिए।’’ भाजपा गुजरात में आज छठी बार जीत दर्ज करने की ओर अग्रसर है और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता जाना तय है।