जयपुर। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद पंचकूला में हिंसा फैलाने के दो आरोपियों को राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के गोलावास गांव से गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ पंचकूला पुलिस में मामला दर्ज है। पंचकूला पुलिस से मिली सूचना के आधार पर राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम ने छापा मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसओजी के एसीपी करण शर्मा के नेतृत्व की की गई कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी बलवेंदर ओर पाल है । दोनों पर हरियाणा पुलिस ने 25-25 हजार रूपए का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को एसओजी हरियाणा पुलिस को सौंप दिया। राम रहीम एवं हनीप्रीत के निकट बताए जा रहे ये दोनों आरोपी हिंसा के मुख्य सूत्रधार माने जा रहे हैं।
एसओजी अधिकारियों के अनुसार हिंसा के बाद पंचकूला पुलिस ने दोनों को नामजद कर तलाश शुरू कि उससे पहले ये श्रीगंगानगर के गोलावास गांव में आकर छिप गए थे। सूचना पर मंगलवार को इनकी गिरफ्तारी हुई। उल्लेखनीय है कि पंचकूला में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने राम रहीम के सुरक्षा गार्ड ओम बुढ़ानिया को हनुमानगढ़ से गिरफ्तार किया, वह राजस्थान पुलिस का सिपाही है। इसके बाद हनीप्रीत के कथित निकटस्थ प्रदीप गोयल को उदयपुर से गिरफ्तार किया गया । बताया जा रहा है कि उदयपुर क्षेत्र से आदिवासियों को हिंसा फैलाने के लिए पैसे देकर पंचकूला गोयल ही लेकर गया था।