जीवन दान चारण
बीकानेर। तेरह साल की एक बच्ची की रेप के बाद हत्या के मामले में चर्चा में आए जिले के पांचू थाना क्षेत्र डोडा-पोस्त की तस्करी के लिए बदनाम है। इस क्षेत्र में गैर कानूनी तरीके डोडा पोस्त की खेती होती है। बहुत से लोग इसकी तस्करी में भी लिप्त है। पांचू उप तहसील है और यह जोधपुर और नागौर जिले की सीमा से सटा हुआ है। डोडा-पोस्ट तस्करी के चलते यहां अपराध भी काफी है और कई गैंग भी सक्रिय है, जो इसमें लिप्त है। इस धंधे में लिप्त अपराधियों और अपराधों के चलते लोगों में भय रहता है। पांचू थाने के कुछ पुलिसवाले भी ऐसे अपराधियों से कथित तौर पर सांठगांठ है। अपराधियों के इशारे पर दूसरे अपराध भी यहां पनप रहे हैं। शराब तस्करी, मिलावटी घीहाल ही एक नाबालिग बच्ची से रेप और उसकी जघन्य हत्या इसका उदाहरण है।
हत्या होने के बाद भी पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए ना तो समय पर पहुंची और ना ही आरोपियों को पकड़ पाई। लोगों ने एक जने को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। बाद में भाजपा नेता देवी सिंह भाटी के विरोध प्रदर्शन करने और हजारों लोगों के सड़क पर उतरने से पुलिस के आला अफसर चेते और पांचू थाना क्षेत्र को लाइन हाजिर किया। एएसआई को निलंबित किया। बड़ा अपराध होने पर उन पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती, जिसके चलते यहां अपराध पनप रहे हैं और अपराधियों के हौंसले भी। यहां के पैसे वाले और रसूख वालों का अपराधियों का संरक्षण रहता है। यहीं नहीं यहां यह भी खूब चर्चा है कि थाने में पोस्टिंग भी ऐसे ही लोग करवाते हैं, जिसके चलते अपराधों पर अकुंश लग नहीं पा रहा है। लेकिन देवी सिंह भाटी के नेतृत्व में जब से आंदोलन चला है और लोग सड़कों पर उतरे हैं, तब से अपराधियों में डर है। हालांकि अपराध पर तभी अकुंश लग सकता है, जब पुलिस भी दबंगई से ऐसे तत्वों पर कार्रवाई करे और उन्हें सजा दिलाए। संगठित अपराधियों का गठजोठ के खिलाफ कार्रवाई करे। अब देखना है कि पुलिस स्टाफ को लाइन हाजिर करने पर अब वहां की जनता को आशा है कि यहां स्वच्छ छवि के थानाधिकारी और पुलिसकर्मी लगेंगे और अपराधों पर अकुंश लग पाएगा।