अलवर। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री सात अक्टूबर से दो दिवसीय कार्यक्रम अलवर में होगा। दो दिन तक उनका दिव्य दरबार और श्री हनुमंत कथा का आयोजन करेंगे। इस कार्यक्रम में लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालु भाग लेंगे। हालांकि जिला प्रशासन से अभी तक आयोजकों को परमिशन नही मिली हैं। सर्व समाज राष्ट्रीय उत्थान सेवा समिति अलवर के तत्वावधान में आज महावर धर्मशाला कुश मार्ग अलवर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे लोहिया का तिबारा एमआईए तहसील रामगढ़, अलवर पर बागेश्वर धाम सरकार पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री के श्रीमुख से होने वाली भव्य श्री हनुमंत कथा एवं भव्य कलश एवम ध्वज यात्रा के आयोजन के बारे में बताया गया । प्रधान रामसेवक सीए किशन गुप्ता के अनुसार 6 अक्टूबर शुक्रवार को प्रात: 07 बजे से शहर के मध्य हैप्पी स्कूल ग्राउंड, कंपनी बाग अलवर से भव्य कलश एवम ध्वज यात्रा, मन्नी का बड़, होप सर्कस, काशीराम चौराहा, भगत सिंह चौराहा से अग्रसेन सर्किल होते हुए शिव मंदिर कृषि उपज मण्डी तक निकाली जाएगी। एक दिन पहले पांच अक्टूबर गुरुवार को जिले के सभी उपखंड स्तर पर भी भव्य कलश एवम ध्वज यात्रा का आयोजन किया जाएगा। पांच अक्टूबर शनिवार को शाम चार बजे से रात्रि आठ बजे तक श्री हनुमंत कथा एवं 8 अक्टूबर 2023 वार रविवार को सुबह 10 बजे से दिव्य दरबार एवं शाम चार बजे से रात्रि आठ श्री हनुमंत कथा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारा एवं ठहरते की उचित व्यवस्था होगी। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कार्यक्रम स्थल के दोनों तरफ पार्किंग की व्यवस्था की गई है। टू व्हीलर वाहनों के लिए मोदीगढ़ के निकट पार्किंग व्यवस्था की गई है। मोदीगढ़ में बाहर से आने वाले पत्रकार बंधुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वाले विशिष्ट अतिथियो के ठहरने की व्यवस्था आईईटी कॉलेज लोहिया का तिबारा एमआईए में की गई है। साधु संतों के लिए ठहरने की व्यवस्था गो धाम पण्डित जी की ढाणी लोहिया का तिराया में की गई है एवं आने वाले सभी श्रद्धालुओं के भोजन आदि की भी व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। प्रेस वार्ता में डा के के गुप्ता, डा वी के अग्रवाल, रवि जैन, खेम चंद शर्मा सहित अन्य रामसेवक उपस्थित रहे।
- अजब गजब
- राज्य
- अलवर
- कंज्यूमर
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- जयपुर
- देश/विदेश
- धर्म-अध्यात्म
- मंदिर
- मस्त खबर
- समाज